
Crime News : तीन मोटरसाइकिल में आधा दर्जन हथियारबंद अपराधी ने एक दुकानदार को गोली मार कर बम विस्फोट कर फरार…
NEWSTODAYJ : लोहरदगा जिले के सेरेंगदाग थाना अंतर्गत मुंगो चौक के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है या यह नक्सली वारदात है।
घटना रविवार की रात की है। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है। एसपी प्रियंका मीना ने घटना की पुष्टि की है।हालांकि एसपी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस घटना को किसने अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि मुंगो गांव निवासी स्वर्गीय गंदुर भगत का पुत्र जागीर भगत (50) विकास योजनाओं में मुंशी का काम करता था।
साथ ही जागीर भगत की मुंगो चौक में एक छोटी सी दुकान भी है। जागीर भगत और उसकी पत्नी की रात में दुकान में सोने के लिए जा रहे थे। तभी वहां पर तीन मोटरसाइकिल में आधा दर्जन की संख्या में हथियारबंद अपराधी पहुंचे।उन्होंने जागीर भगत और उसकी पत्नी को रस्सी से बांधकर मुंगो चौक के पास ले आए। यहां पर जागीर भगत पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उसे गोली मार दी। इससे मौके पर ही जागीर भगत की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों ने वहां पर एक देसी बम भी छोड़ा है।
यह भी पढ़े…Explosion in Bihar : गया में नक्सलियों ने सामुदायिक भवन को विस्फोट कर उड़ाया…
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई है।कुछ लोग इसे नक्सली वारदात बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे आपराधिक घटना भी बता रहे हैं। बताया जाता है कि साल 2018 में भी जागीर भगत को गोली मारी गई थी। उस वक्त गोली उसकी बांह में लगी थी। इस घटना में जागीर भगत बच गया था, पर 15 नवंबर 2020 की घटना में जागीर की मौत हो गई। अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से पुलिस बेहद सतर्कता के साथ कदम बढ़ा रही है।