
Crime News : तीन दिनों से लापता पांच वर्ष की नाबालिग बच्ची का शव नदी किनारे से बरामद , SP पहुँचे घटना स्थल पर…
NEWSTODAYJ : जमशेदपुर जिले के सोनारी थाना अंतर्गत नदी किनारे एक 5 साल की बच्ची का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई वहीं सूचना मिलते ही सिटी एसपी सुबाष चंद्र जाट और सोनारी थाना के पुलिस मौके पहुंचकर मामले की जांच में जुटी।बताया जा रहा है कि बच्ची 3 दिनों से लापता थी वहीं परिजनों के द्वारा सोनारी थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराया गया था।
आज सुबह जब नदी किनारे जब बच्ची की शव मिलने की सूचना जैसे ही आस पास के लोगो को पता चला तो लोग जुटने लगे और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई वहीं मोके पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुटी और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया हैं ।वहीं सिटी एसपी ने कहा कि हर बिंदु से जांच की जा रही उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं।