Crime News : चोर के साथ चोरी किया गया मोबाइल बरामद…
1 min read
Crime News : चोर के साथ चोरी किया गया मोबाइल बरामद…
NEWSTODAYJ : साहिबगंज जिला पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि 21 नवंबर को श्री धुव्र ज्योति (मुन्ना) पिता अर्जुन प्रसाद साह बरहेट थाना के मोबाइल प्वाइंट नामक दुकान के पीछे दीवार काटकर दुकान से मोबाइल एवम इससे संबंधित अन्य सामान कि चोरी कर लिया गया था,जिसमें 42 पीस मोबाइल 01 पॉवर बैंक 09 पीस मेमोरी कार्ड 01 पीस हेक्सा 03 पीस हेक्सा ब्लेड और 01 पीस छेनी बरामद किया गया,
यह भी पढ़े…Jharkhand News : पुलिस पदाधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक…
इस संदर्भ में बरहेट थाना कांड संख्या 142/2020 दिनांक 21.11.2020 धारा 457/380 भा0 द0 वि0 के अंतर्गत अज्ञात चोर के विरुद्ध कांड दर्ज कर घटना में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी चोरी की गए सामान की बरामदगी हेतु पुलिस निरीक्षक बरहरवा त्रियुगी नारायण झा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।इस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की गई सामानों की बरामदगी की गई,वही साथ दो अभियुक्त रियाज अंसारी अख्तर अंसारी जिला गोड्डा से गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल की है तथा फरार अप्राथमिकी शाहनवाज़ अंसारी कि गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।