Crime News : बालू कारोबार युवक का शव गाड़ी से बरामद , परिजनों ने अपरहण कर हत्या करने की आशंका जताई…
1 min read
Crime News : बालू कारोबार युवक का शव गाड़ी से बरामद , परिजनों ने अपरहण कर हत्या करने की आशंका जताई…
NEWTODAYJ : पलामू जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग स्थित सुल्तानी घाटी में मंगलवार की रात कार में एक युवक का शव मिला है।शव की पहचान बिहार के नवीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के राहुल सिंह के रूप में की गयी है। मृतक बालू कारोबारी था।परिजनों ने रंजिश में अपहरण कर हत्या करने की आशंका जतायी है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।बताया जा रहा है कि मृतक राहुल सिंह बालू का कारोबार करता था।
इसी को लेकर काफी लंबे अर्से से उसका विवाद कुछ लोगों से चल रहा था। इस मामले में मंगलवार को न्यायालय में समझौता हुआ था। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग रिसियप के सिंह लाइन होटल में एक साथ खाना खाये और उसके बाद दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति राहुल की कार की ड्राइविंग सीट पर बैठ गया और उसकी कार चलाने लगा।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : ऑक्सीजन सिलेंडर कोविड अस्पताल को उपलब्ध करवाया मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड…
मृतक के परिजनों का कहना है कि धोखे से अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गयी है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। छत्तरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभु कुमार सिंह ने बताया कि सभी पहलुओं को बारीकी से खंगाला जा रहा है। इस मामले में बिहार के औरंगाबाद की पुलिस से जानकारी एकत्र की जा रही है।परिजनों का बयान दर्ज होगा। उसके बाद पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।