
न्यूज़ सुने
|
Crime News : पुलिस को मिली सफलता चार जिलों की पुलिस को थी तलाश, फुटबॉल मैच देखते (TPC) एरिया कमांडर गिरफ्तार…
NEWSTODAYJ : चतरा जिले में रांची और पिपरवार पुलिस की संयुक्त छापेमारी में टीपीसी के एरिया कमांडर रामेश्वर महतो उर्फ राजेश उर्फ पहाड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने उसे पिपरवार थाना क्षेत्र के बचरा बस्ती से गिरफ्तार किया है।जानकारी देते हुए अनुमडंल पुलिस पदाधिकारी टंडवा आशुतोष सत्यम और खलारी डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजेश उर्फ पहाड़ी बचरा बस्ती में फुटबॉल मैच देखने आया है।
जिसके बाद पिपरवार और रांची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर उसे गिरफतार कर लिया।राजेश उर्फ पहाड़ी इलाके में आतंक फैला रखा था।उसके पास से एक पलसर मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद किये गये।उसकी गिरफतारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।पिपरवार पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच उसे चतरा जेल भेज दिया गया है।रांची समेत चार जिलों की पुलिस को थी तलाश।टंडवा एसडीपीओ आशुतोष सत्यम ने बताया कि गिरफ्तार एरिया कमांडर रामेश्वर उर्फ राजेश महतो उर्फ पहाड़ी चतरा, रांची, रामगढ़, हजारीबाग सहित अन्य जिलों के विभिन्न थानो में करीब एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
हाल के दिनों में बुड़मू में हुए मोहन यादव और संतोष लोहरा की हत्या में उसकी संलिप्तता थी।साथ ही बचरा साइडिंग के मुंशी संतोष महतो की हत्या में भी पहाड़ी शामिल था।इसके अलावा अन्य कई अपराधिक कांडों में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।छापेमारी के लिए विशेष टीम का किया गया था गठन।टीपीसी के एरिया कमांडर रामेश्वर उर्फ राजेश महतो उर्फ पहाड़ी की गिरफतारी के लिए चतरा एसपी ऋषभ झा के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया था।
यह भी पढ़े…Coronavirus : कोरोना से कांग्रेस विधायक की निधन पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दुःख जताया…
इस टीम में पिपरवार थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह, बुड़मू थाना प्रभारी सिध्देश्वर मादया, पिपरवार थाना के प्रशिक्षु अवर निरीक्षक ओमशरण, सिपाही नवीन कुजूर, रोहित यादव, सुनील कुमार सिंह, ओमप्रकाश यादव, वकील कुमार, उमेश प्रसाद, रांची बल के आरक्षी राजेश टोप्पो, सुभाष कुमार, शिवकुमार ठाकुर, अलवीश मुण्डा, प्रदीप मिंज शामिल थे।