Crime News : हत्या कर महिला का शव नाले में बोरे में बंद मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी , पुलिस ने अज्ञात पर किया मामला दर्ज…
1 min read
Crime News : हत्या कर महिला का शव नाले में बोरे में बंद मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी , पुलिस ने अज्ञात पर किया मामला दर्ज…
NEWSTODAYJ :धनबाद के भागाबांध ओपी क्षेत्र साउथ बलिहारी रेलवे फाटक के सौ मीटर की दूरी मे बहते नाले में बोरे में बंद शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी फैल गई।घटना की सूचना भागाबांध ओपी को मिलते हैं भागाबांध ओपी प्रभारी बिनय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की तफ्तीश करने लगे।लेकिन बंद बोरे में किसका शव है यह पता नहीं चल रहा था।तभी घटना की सूचना ओपी प्रभारी ने केन्दुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर वीर कुमार को दिया।
यहाँ देखे वीडियो।
सूचना पाते ही सर्किल इंस्पेक्टर वीर कुमार घटनास्थल पर पहुँचकर बंद बोरे को खुलवाया।बोरा खुलते ही पूरा मामला अस्पष्ट हो गया।बंद बोरे के अंदर एक महिला का शव था।वही आसपास के लोगो की भीड़ भी शव देखने को उमड़ पड़ी थी।वही सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि भागाबांध ओपी क्षेत्र के साउथ बलिहारी में बंद बोरे में शव मिलने की सूचना मिली थी।बोर को खोला गया तो एक करीब 40 वर्षीय महिला शव मिला है।प्रथम दृष्टया में लगता है कि हत्या कर किसी ने यहाँ फेंक दिया है।फिलहाल शव की पहचान नहीं हुआ है।पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज जा रहा है।