Crime News : नाबालिग लड़की को दो युवक ने अपरहण कर बारी – बारी युवकों ने किया दुष्टकर्म…
1 min read
Crime News : नाबालिग लड़की को दो युवक ने अपरहण कर बारी – बारी युवकों ने किया दुष्टकर्म…
NEWSTODAYJ देवघर : देवीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय छात्रा के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया है घटना के बारे में पिता ने थाने में लिखित आवेदन दिया था जिसमें उन्होंने बताया कि इन की 14 वर्षीय पुत्री शाम को शौच के लिए नदी किनारे गई थी लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटी रात भर इसकी तलाश की गई लेकिन इसका कोई पता नहीं चला जिसके बाद पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है जिसके बाद लड़की ने बताया है कि शाम को वह शौच के लिए गई थी तभी गजेंद्र सिंह और चंदन कुमार नाम के दो युवकों ने इसे जबरन अपने साथ ले गया .
यह भी पढ़े…Jharkhand Election : उप चुनाव की तैयारी प्रशासन ने कसी कमर…
और एक जगह रख कर बारी बारी से इसके साथ दुष्कर्म किया पिता ने कहा कि इसके पुत्री के साथ दोनों ने दुष्कर्म किया और उसके बाद इसे छुपा कर रात भर रखा इनके पुत्री को इन्होंने पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की को बरामद किया और दो युवक गजेंद्र सिंह और चंदन कुमार को गिरफ्तार किया है फिलहाल छात्रा ने मीडिया को भी अपना बयान दिया है लेकिन पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ नहीं कह रही है जबकि दोनों युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।