
न्यूज़ सुने
|
Crime News : गार्ड को बंधक बनाकर लूट कांड को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफास…
NEWSTODAYJ : जमशेदपुर।सरायकेला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गार्ड को बंधक बनाकर लूट कांड को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफास।सरायकेला जिला पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है।सरायकेला जिला की कंपनियों में सेक्युरिटी गार्ड को बंधक बनाकर लगातार हो रहे लूट कांड के मामलों का खुलासा जिला पुलिस ने कर दिया है वही चाण्डिल थाना अन्तर्गत रामगढ़ स्थित SKF इंडिया लि0 का वेयर हाउस (बैरिंग का गोदाम) में करीब 11-12 अपराधकर्मियों द्वारा कंपनी के सुरक्षा गार्ड को बंधक बना कर
हथियार के बल पर कंपनी में डकैती की घटना को अंजाम देते हुये बैरिंग भरे कार्टून की लूट की गयी। पूर्व में भी इसी गोडाउन में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था तथा बगल के गोडाउन में लूट करने का प्रयास किया गया था। वह जिला पुलिस उपरोक्त घटनाओं के संबंध में चांडिल थाना अंतर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा । उपरोक्त घटनाओं में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, सरायकेला खरसावों के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, चाण्डिल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित विशेष टीम के द्वारा उक्त कांडों के अनुसंधान के क्रम में उपरोक्त कांडों का उद्भेदन करते हुए घटनाओं को अंजाम देने में शामिल चार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी की गई है। जिसमें उक्त घटनाओं के मास्टर माईन्ड तथा गिरोह के सरगना सोनु मिश्रा को घटना अंजाम देने में प्रयुक्त पिस्टल गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े ..Dhanbad News : असंतुलित बालू लदा हाईवा गिरा पुल से एक की मौत एक की स्थिति नाजुक…
चोरी लूट के सामान को ढोने में प्रयुक्त टाटा मैजिक के मालिक सुरज महतो को उक्त टाटा मैजिक के साथ गिरफ्तार किया गया है। घटना में शामिल इनके सहयोगी छोटु उर्फ लादेन को भी गिरफ्तार किया गया है तथा चोरी के माल को घर में छुपाने वाले तथा घटना में सहयोगी अपराधकर्मी ढालचन्द महतो को भी गिरफ्तार किया गया है। उक्त कांडों में शामिल अन्य अपराधकर्मियों की पहचान कर ली गयी है तथा उनकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही।