Crime News : पोते ने की दादी की हत्या, शव को घर से दूर नाले में फेंका , आरोपी गिरफ्तार…
1 min read
Crime News : पोते ने की दादी की हत्या, शव को घर से दूर नाले में फेंका , आरोपी गिरफ्तार…
NEWSTODAYJ : रांची। पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही रिश्ते की एक दादी की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जगन्नाथपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप यादव ने बताया कि हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के कुईडा गांव निवासी बालेमा बिरुवा (55) के लापता हो जाने की खबर उसके पुत्र ने पुलिस को दी और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी।
यह भी पढ़े…Ranchi News : पेड़ों के कटाव को रोकने की दिशा में कड़े कदम उठाए जाएं – हेमंत सोरेन…
इसके बाद पुलिस ने मामले की गहन छानबीन शुरू की, तो शक की सुई उसके पोतेमुकुरू बिरूवा की ओर ही गयी। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को उसे योजनाबद्ध तरीके से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस के समक्ष स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि रिश्ते में दादी लगने वाली बालेमा बिरूवा उसके बच्चों के साथ हमेशा मारपीट और गाली-गलौत करती रहती है।आरोपी युवक ने योजनाबद्ध तरीके से बालेमा की हत्या की और फिर उसके शव को साड़ी में पत्थर से बांध कर घर से करीब एक किलोमीटर दूर एक नाले में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है।