Crime News Dhanbad : प्रधानमंत्री आवास दिलाने का प्रलोभन देकर एक महिला के बैंक खाते से ₹20 हजार रुपये का ठगी , महिला ने युवक को कर दी धुनाई…
1 min read
Crime News Dhanbad : प्रधानमंत्री आवास दिलाने का प्रलोभन देकर एक महिला के बैंक खाते से ₹20 हजार रुपये का ठगी , महिला ने युवक को कर दी धुनाई…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के महुदा थाना क्षेत्र का मामला प्रधानमंत्री आवास दिलाने का प्रलोभन देकर तेलमोचो बाजार में एक महिला के बैंक खाते से बीस हजार रुपये का ठगी कर लिया। दुसरे दिन फिर से ठगी करने आने पर उसके पति ने एक व्यक्ति को पकड़ कर महुदा पुलिस के हवाले किया। जबकि दुसरा व्यक्ति भीड़ का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। महिला के पति दिपक महतो ने महुदा थाना में लिखित शिकायत देकर दो लोगों के विरूद्ध राशि ठगी करने का आरोप लगाया है।
घटना के सम्बन्ध में दिपक महतो ने बताया कि बुधवार दिन करीब 11 बजे दो व्यक्ति बिना नम्बर के एक पल्सर बाइक से मेरे घर पहुंचे। दोनों प्रखण्ड कार्यालय का स्टॉफ बता रहे थे। उन्होंने मुझसे पुछा कि बच्चे का नाम राशन कार्ड में चढ़ा है। मैंने कहा नहीं चढ़ा है।फिर उन्होंने मेरे दोनों बच्चे एवं पत्नी का एक मशीन निकालकर फिंगर प्रिंट लिया और वह चले गये। एक घंटे बाद जब मैं पत्नी का खाता जाँच किया तो पता चला कि बीस हजार रुपये किसी अज्ञात ने निकासी कर लिया है।इस खबर से हमलोग काफी गुस्से में थे। संयोग से दुसरे दिन आज को फिर से वे दोनों मेरे घर पहुंचे। हमलोग पहले से सजग थे।जैसे ही वे दोनों घर घुसा तो मेरी पत्नी ने एक को पकड़कर चिल्लाने लगी तो दोनों ने मिलकर मेरी पत्नी को मारपिट क़िया एवं घसिट कर बाहर निकालने लगे।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:प्रशासन के आदेश के बाद तेतुलतल्ला मैदान में सजा सब्जियों का बाजार….
हमलोगो का हल्ला सुनकर आसपास के लोग इकटठा हो गयी। एक व्यक्ति वहाँ से फरार हो गया जबकि दुसरा व्यक्ति को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया। पहले तो ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की। फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर उन्होने अपना नाम अविनाश केवट चास थाना क्षेत्र केग्राम पुपुनकी के रहने वाला बताया। जो फरार हो गया उसका नाम अमीत धीवर बालीडीह बोकारो का रहने वाला बताया। इस सम्बन्ध में महुदा पुलिस द्वारा पकड़े गये अपराधी से पुछताछ कर रही है।