Crime News : दो गुटों में भिड़ंत कई राउंड फायरिंग , कई लोगों घयाल , JMM व BJP समर्थकों के बीच पुरानी रंजिश की सूचना…
1 min read
Crime News : दो गुटों में भिड़ंत कई राउंड फायरिंग , कई लोगों घयाल , JMM व BJP समर्थकों के बीच पुरानी रंजिश की सूचना…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बाघमारा फुलारीटॉड खटाल में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में विवाद उत्पन्न हुआ और मारपीट शुरू हो गई।देखते ही देखते दोनों ओर से लोग जुटने लगे।आवेश में दोनों गुटों की ओर से कई राउंड फायरिंग भी हुई।गोली की आवाज सुन ग्रामीण जान बचाने के लिए घरों में दुबक गई।मौके पर बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू सहित मधुबन ,बरोरा, बाघमारा सोनारडीह थाना की पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।मौके से पुलिस को तीन खोखा बरामद हुआ है।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : पीडीएस दुकान की दरवाजा खटखटाते रहे C.O लेकिन बाहर नहीं निकला दुकानदार…
मौके से दोनों गुटों के उपद्रवी फरार हो गई है। बाघमारा क्षेत्र में इस तरह की घटना कोई नई बात नहीं है हमेशा होती आ रही है कोयले की काली कमाई उपद्रवी लोगों के मन में भी काफी काली हो चुकी है कब कोई घटना घट जाए यह कहना मुश्किल है वही उपद्रवियों को पकड़ने के लिए पुलिस सर्च अभियान चला रही है।मामले में किसी पक्ष द्वारा कोई शिकायत नहीं दी गई है।लेकिन कई लोगों के घायल होने की सूचना है।ग्रामीणों के अनुसार भाजपा व झामुमो समर्थकों के बीच पुरानी रंजिश चल रही है।अब देखना है कि बाघमारा में कब और कैसे इस तरह के उपद्रवियों पर कानूनी शिकंजा कसती है और कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से सुदृढ़ होता है लेकिन ऐसे गोली की आवाज व भगदड़ से सामाजिक लोगों को जीवन की डर सताएगी।