Crime News : सक्रिय उग्रवादी पुलिस के हत्थे चढ़ा एक देशी कट्टा, गोलियां और मोबाइल बरामद , एक गिरफ्तार…
1 min read
Crime News : सक्रिय उग्रवादी पुलिस के हत्थे चढ़ा एक देशी कट्टा, गोलियां और मोबाइल बरामद , एक गिरफ्तार…
NEWSTODAYJ रांची : जेजेएमपी का सक्रिय उग्रवादी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा, गोलियां और मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार उग्रवादी अनिल लोहरा उर्फ संदीप लोहरा जोनल कमांडर नवलेश के दस्ते में शामिल था।
बताया जा रहा है कि पिछले पंद्रह दिनों से यह दस्ता इलाके में सक्रिया था। इस दौरान व्यवसायियों से लेवी वसूलने के काम करता था। हाल के दिनों में कई व्यवसायियों ने लेवी की रकम भी वसूली गई थी। उग्रवादी संदीप को मैकलुस्कीगंज से गिरफ्तार किया गया।