Crime News: लड़की बनकर चैटिंग और अश्लील वीडियो दिखाकर 15 करोड़ की ठगी,8 बदमाश गिरफ्तार….
1 min read
Crime News: लड़की बनकर चैटिंग और अश्लील वीडियो दिखाकर 15 करोड़ की ठगी,8 बदमाश गिरफ्तार….
NEWSTODAYJ_अलवर पुलिस ने एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय ठग गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो कि लड़की बनकर और अश्लील वीडियो (Porn Videos) दिखाकर लोगों से अब तक 15 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुके हैं. वहीं पुलिस की पड़ताल में पता चला है कि दौसा जिले के मंडावर थाना क्षेत्र के 8 गांव में 70 से 80 फीसदी लोग वीडियो चैट बनाकर ब्लैकमेलिंग का काम करते हैं.
अलवर. राजस्थान के अलवर जिले की शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ठग गैंग (International Thug Gang) का खुलासा किया है, जो कि लड़की बनने के साथ अश्लील वीडियो (Porn Videos) दिखाकर लोगों को ठग रहे थे. पुलिस ने न्यूड वीडियो के सहारे ब्लैकमेल करने वाले इस गैंग के 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जबकि यह गैंग अब तक अमेरिका (America) और भारत मे सैकड़ों लोगों से 15 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर चुका है. यही नहीं, अलवर पुलिस (Alwar Police) की जांच में कई और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
पुलिस ने आरोपियों से 1.87 लाख रुपये नकद, 3 एटीएम कार्ड और 12 मोबाइल जब्त किये हैं. बता दें कि अमेरिका के पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के बाद अलवर एसपी के निर्देश पर ठगी टीम को पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर पकड़ा है. यह गैंग मोबाइल ऐप से अश्लील चैट करके वीडियो दिखाते थे और स्क्रीन रिकॉर्डर से सामने वाले का वीडियो रिकार्ड कर उसको ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठते थे. इस गैंग के ठगों ने अमेरिका के टेक्टास शहर के रहने वाले एक परिवादी को भी ठगा था. इसके बाद अलवर पुलिस ने इनका पर्दाफाश किया है.
यह भी पढ़े…..Crime News:जमीन विवाद में दिनदहाड़े 6 लोगों की हत्या, ताबड़तोड़ गोलियों की हुई बौछार
पुलिस के हत्थे चढ़े ये ठग
अलवर पुलिस के द्वारा जफरुद्दीन सैफ, अली खान, अकरम खान, मोइन खान पुत्र सिराज अहमद, मोइन खान पुत्र इरफान खान, साजिद खान, राशिद खान और अशफाक खान को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये सभी आरोपी दौसा और जयपुर के रहने वाले हैं.