Crime News: महज 1800 रुपए के लिए हत्या,दोस्त ने पत्नी के साथ मिलकर की दोस्त की हत्या,शव कुएं में फेंका
1 min read
NEWSTODAYJ_नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में एक दोस्त ने अपने दोस्त का बेरहमी से कत्ल कर दिया और लाश को कुएं में ठिकाने लगा दिया. पता चला है कि इस वारदात में आरोपी की मदद उसकी पत्नी ने भी की. मृतक ने मरने से पहले एक वीडियो भी बनाया था, जिसके आधार प हत्या की साजिश का खुलासा हो गया.
कविनगर इलाके में बीती 29 तारीख को 24 साल का युवक कुशाग्र लापता हो गया था. कुशाग्र के परिवार ने पुलिस को सूचना दी. यह भी बताया कि आखिरी बार कुशाग्र को उसके दोस्त योगेंद्र चौधरी और उसकी पत्नी के साथ देखा गया था. इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और पुलिस योगेंद्र चौधरी तक पहुंच गई. मामले में पुलिस ने योगेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है.
गाजियाबाद में दोस्त ने पत्नी के साथ मिलकर की हत्या, शव कुएं में फेंका आरोपी योगेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर कुशाग्र को पीटा था. इसके बाद लोहे की रॉड से वार करके उसकी हत्या कर दी. लाश को बापू धाम इलाके के एक कुएं में फेंक दिया था. आरोपी की निशानदेही पर मौके से पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर लिया. आरोपी योगेंद्र से पूछताछ के बाद उसकी पत्नी पूजा के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़े….Crime news:शक के चलते पत्नी की गला रेत कर दी पति ने हत्या,पति हुआ गिरफ्तार
जिस समय कुशाग्र पर उसके दोस्त योगेंद्र ने हमला किया था, उस समय का एक वीडियो भी सामने आया है. कुशाग्र ने ही वीडियो मरने से पहले बनाया था. योगेंद्र ने कुशाग्र के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया था. जिसके बाद वह लहूलुहान हो गया।
गाजियाबाद में दोस्त ने पत्नी के साथ मिलकर की हत्या, आखिरी वीडियो से पकड़ा गया
हत्या के दौरान लहूलुहान हालत में कुशाग्र ने अपना वीडियो बनाया था. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लहूलुहान अवस्था में कुशाग्र कह रहा है कि वह पुलिस चौकी जाने वाला है. तूने मेरे सिर पर वार किया है. यह बात वह बार-बार बोल रहा है, लेकिन इसके बाद मोबाइल का कैमरा बंद हो गया. इसी वीडियो के बनने के तुरंत बाद कुशाग्र पर योगेंद्र ने कई बार लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने जब शव बरामद किया तो उसके साथ मोबाइल भी बरामद हुआ, जिसमें यह वीडियो मिला है. मौत के पीछे की वजह बेहद मामूली है. बताया जा रहा है कि महज 1800 रुपए के लिए कुशाग्र की हत्या की गई. कुशाग्र पर योगेंद्र चौधरी के 1800 रुपए उधार थे, जिन्हें वह वापस मांग रहा था. उन रुपयों से नए साल के लिए आरोपी योगेंद्र शराब की बोतल खरीदना चाहता था, लेकिन जब कुशाग्र ने रुपए नहीं होने की बात कही तो आरोपी इतना गुस्से में आ गया कि उसने दोस्त का ही कत्ल कर दिया. इस काम में आरोपी की पत्नी ने भी उसका साथ देते हुए लाश को कुएं में फेंक दिया था. फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है.