Crime news: गांजा तस्कर का भंडाफोड़,538 किलोग्राम गांजा बरामद
1 min read
NEWSTODAYJ_बोकारोः आंध्र प्रदेश से लेकर झारखंड तक मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है. नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने ऐसे ही एक नेटवर्क में सेंध लगाने में सफलता पाई है. फोर्स ने आरोपियों से करीब 538 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. इस गांजे की कीमत मार्केट में 50 लाख से ज्यादा बताई जा रही है.
बता दें कि नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने बोकारो जिले के चंदनकियारी में बड़े नेटवर्क के जरिये मादक पदार्थों की तस्करी के कारोबार का खुलासा किया है. टीम ने एक पिकअप वैन से 538 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. यह गांजा आंध्र प्रदेश के विजयनगर से धनबाद लाया जा रहा था और यहां एक मोबाइल फोन से कांटेक्ट कर गांजा की डिलीवरी देनी थी. लेकिन गांजा तस्करी की भनक नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को लग गई और उसने पीछा करते हुए चंदनकियारी के बरमसिया में पिकअप को जब्त कर लिया.
यह भी पढ़े….Crime News : खेत के समीप एक पेड़ से लटकता हुआ एक अनजान व्यक्ति का मिला शव जांच में जुटी पुलिस
अनोखा तरीकाः गांजे की तस्करी के लिए तस्करों ने गांजे की बोरी के ऊपर अदरक की बोरी रखी थी. लेकिन अदरक के नीचे गांजा की पक्की खबर नारकोटिक्स विभाग को लग चुकी थी. इससे उसने पिकअप वैन को जब्त कर 538 किलोग्राम गांजा बरामद कर लिया, जिसकी कीमत 50 लाख से ज्यादा बताई गई है.
पुलिस ने वैन चालक एवं खलासी को भी दबोच लिया है. गांजा लाद कर चली एक अन्य पिकअप वैन का चालक वाहन ले जाने में कामयाब रहा. बोकारो में इतने बड़े पैमाने पर गांजे की बरामदगी और आंध्र प्रदेश से लेकर झारखंड तक फैले इस नेटवर्क का पहली बार खुलासा हुआ है.