Crime news: एसीबी ने रंगे हाथों नामकुम के एएसआई को ₹5000 घुस लेते गिरफ्तार किया…
1 min read
Crime news: एसीबी ने रंगे हाथों नामकुम के एएसआई को ₹5000 घुस लेते गिरफ्तार किया…
NEWSTODAYJ_Crime news:एसीबी की टीम ने रांची के नामकुम थाना में पदस्थापित एएसआई रवींद्र राम को पांच हजार रुपये घूस लेते गुरुवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने एएसआई को नामकुम थाना क्षेत्र के निकट स्थित बनारसी ढाबा से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम एएसआई को अपने साथ एसीबी मुख्यालय ले आयी और वहां उनसे पूछताछ की गयी।
ढाबे के पास से किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, नामकुम थाना क्षेत्र में रहने वाले संतोष कुमार नाम के व्यक्ति से एक केस में मदद करने के नाम पर एएसआई ने घूस मांगी थी। इसकी शिकायत एसीबी में करने पर मामले के सत्यापन के बाद आरोप को सही पाया गया और एसीबी की टीम ने आज योजना बनाकर बनारसी ढाबे के निकट से एएसआई को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
एएसआई को गिरफ्तार कर साथ ले गई एसीबी की टीम
बताया गया है कि एसीबी के आधा दर्जन अधिकारियों-जवानों ने एएसआई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार करने की योजना बनायी, सादे लिबास में पहले से ही एसीबी की टीम ढाबा के आसपास मौजूद थी। योजनाबद्ध तरीके से शिकायतकर्ता ने एएसआई रवींद्र राम को ढाबा पर बुलाया गया और जैसे ही उसने व्यक्ति से पैसा लिया, एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ लेकर चली गयी