Crime News:सीएसपी संचालक से 2 लाख रूपये लूट,पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
1 min read
NEWSTODAYJ_हजारीबागः जिले में एक बार फिर अपराधी बेलगाम हो गए हैं. खुलेआम वारदात को अंजाम दे कर वो चलते हैं. एकबार फिर उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस बार अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 2 लाख रूपये लूट लिए. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
बताया जाता है कि तीन अपराधी बाइक से सीएसपी पहुंचे थे. करंज मोड़ तैलिक धर्मशाला के पास बैंक ऑफ बड़ोदा का यह सीएसपी है. बैंक ऑफ बड़ौदा सीएसपी संचालक रवि कुमार के साथ अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ग्लैमर बाइक से तीन अपराधी पहुंचे थे. दो नकाबपोश अपराधी सीएसपी में अचानक घुसे और शटर गिरा दिया. एक अपराधी बाइक के पास तैयार बैठा था. घटना को अंजाम देकर दोनों अपराधी सीएसपी से बाहर निकले और बाहर से शटर गिरा कर पहले से तैयार बाइक पर बैठकर फरार हो गए. कुछ देर बाद संचालक ने बाहर निकल कर हो हल्ला किया.
यह भी पढ़े…Crime News:घर में घुसकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म,भुजाली का भय दिखाकर आरोपी युवक ने किया दुष्कर्म
इस संबंध में थाना प्रभारी जगलाल मुंडा ने बताया कि लूट की घटना घटी है, मामले को लेकर जांच पड़ताल किया जा रहा है. जल्दी अपराधी को गिरफ्तार किया जाएगा. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में गश्त तेज कर दी गई है. सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जा रही है. जिससे कि अपराधियों की पहचान हो सके