
Crime news,साइबर कैफे में दो लाख की चोरी:नगद सहित प्रिंटर कैमरा आदि की हुई चोरी…
NEWSTODAYJ:झरिया थाना क्षेत्र के भौंरा हॉस्पिटल मोड़ के समीप साइबर कैफे की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने छत के ऐलवेस्टर सीट को तोड़ कर लगभग दो लाख की चोरी कर चलते बने।
वहीँ दुकान संचालक पप्पू कुमार ने बताया कि बीती रात अज्ञात अपराधियों ने छत का ऐलवेस्टर तोड़कर नगद बारह हजार और प्रिंटर कैमरा आदि की चोरी कर ली है.
जिसकी कीमत लगभग दो लाख की बताई गई है दुकानदार ने बताया कि क्षेत्र में चोरी की समस्या में लगातार वृद्धि हुई है चोरो के हौसले काफी बुलंद है किसी का भी दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर आराम से चलते बनते हैं.
जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि अविलंब इस मामले का उद्भेदन किया जाए ताकि हम लोग दुकानदार आराम से दुकान चला सके वहीं इस घटना की सूचना पाकर भौंरा ओपी पुलिस दलबल के साथ पहुंच कर जांच में जुट गई है।