Crime news:समाज शर्मशार,भाई ने अपने हीं नाबालिग बहन के अस्मत को किया तार-तार
1 min read
NEWSTODAYJ_सिमडेगा: नवरात्र में हम महिला के शक्ति स्वरूप भगवती का अराधना कर रहें हैं. दुसरी तरफ सिमडेगा में समाज को को शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आई. जहां एक भाई ने अपने हीं नाबालिग बहन की अस्मत तार-तार कर दिया.सिमडेगा में रिश्ते को कलंकित करता समाज को शर्मसार करने वाला एक मामला आया है. जहां एक भाई ने अपनी बहन की अस्मत को तार-तार कर दिया.
यह भी पढ़े…Crime news:दो करोड़ के ब्राउन शुगर और अफीम के साथ पुलिस ने पांच तस्करों को पकड़ा
पुलिस कप्तान डॉ शम्स तब्रेज ने बताया कि सिमडेगा के ओडगा ओपी क्षेत्र में महादेव प्रधान नामक युवक ने अपनी नाबालिग चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म कर उसे चुप रहने की धमकी भी दी थी. पहली बार में बहन समाज और शर्म से चुप रही. लेकिन, हैवान भाई ने जब दुसरी बार गंदी नियत लेकर बहन से दुष्कर्म करना चाहा तब बहन ने अपनी चुप्पी तोडते हुए अपने परिजनों को बडे भाई की गंदी नियत के बारे में बताया. तब मामला सामने आया. परिजनों ने तुरंत ओडगा ओपी को घटना की सूचना दी. इधर परिजनों को घटना की भनक पडते हीं दुष्कर्मी भाई जंगल में छुप गया. पुलिस आरोपी की तलाश करती सूचना के महज 24 घंटे के भीतर जंगल में खदेड कर दुष्कर्मी को धर दबोचा. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.