Crime news:सनकी देवर ने भाभी के प्यार में अपनी पत्नी के टुकड़े-टुकड़े कर दफना डाला,सनसनीखेज कारनामे से फैली सनसनी
1 min read
NEWSTODAYJ_बांकाः ये इश्क नहीं आसां, बस इतना समझ लीजे, आग का दरिया है और डूब के जाना है. जी हां कुछ ऐसी ही प्यार की कहानी बिहार के बांका जिले से सामने आई है, जहां भाभी को पाने के लिए एक सनकी देवर ने अपनी पत्नी के टुकड़े-टुकड़े कर बोरी में भरकर नदी किनारे (Man killed His Wife in Love Of Sister In Law) ठिकाने लगा दिया. इस सनसनीखेज कारनामे के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
मामला जिले के धोरैया थाना क्षेत्र के ताहिरपुर गांव (Tahirpur village of Dhoraiya police station area) का है, जहां शनिवार को रात के अंधेरे में इस घटना को अंजाम दिया गया. दरअसल, हेमंत की शादी रीना से कुछ साल पहले हुई थी. लेकिन उसका अपनी भाभी के साथ ही बीते कुछ महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
यह भी पढ़े…Crime news:38 लाख रुपये की सिगरेट की हुई चोरी,4 लाख रुपये नकद भी चोरों ने उड़ाया
मृत महिला के मायके से आए परिजनों ने बताया कि इस अवैध संबंध का रीना हमेशा विरोध किया करती थी. इसे लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते रहता था. स्थानीय लोगों के मुताबिक हत्या की रात भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ था, क्योंकि रीना ने अपने पति को उसकी भाभी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. विवादों से तंग आकर हेमंत ने अपनी पत्नी को ही रास्ते से हटाने का सोचा और फिर उसकी हत्या कर दी.
इतना ही नहीं हत्या के बाद शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर बोरी में भर दिया. फिर उसे पास के गहीरा नदी किनारे दफना दिया और फरार हो गया. इसके बाद सूचना गांववालों को हुई, फिर पुलिस को भी. मौके पर पहुंची पुलिस खून के धब्बों के निशान पर वहां जा पहुंची, जहां हेमंत ने शव को दफनाया था. थानाध्यक्ष महेश राय ने बताया कि शव को बरामद कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मृतका के एक पांच साल की बेटी ज्योति और तीन साल का पुत्र अंश है. दोनों मासूमों का रो-रोकर बुरा हाल है