Crime news:सगे भाइयों ने बहन की गोली मारकर की हत्या,बहन के लव जेहाद से थे नाराज़
1 min read
NEWSTODAYJ_बदायूं: जिले के थाना अलापुर क्षेत्र के ग्राम गौरामई की रहने वाली शिवली की उसके ही सगे भाइयों ने गोली मारकर हत्या कर दी. शिवली ने डेढ़ साल पहले गांव के एक युवक के साथ प्रेम विवाह किया था. इसकी वजह से शिवली के परिवार वाले उससे नाराज़ थे.
बहन की गोली मारकर की हत्या
बदायूं के थाना अलापुर क्षेत्र (Police Station Alapur Area) के ग्राम गौरामई की रहने वाली शिवली ने डेढ़ साल पहले अपने ही गांव के रहने वाले फहीम अहमद से प्रेम विवाह किया था. शिवली के प्रेम विवाह से उसके घरवाले नाराज़ थे. शिवली सात माह की गर्भवती थी. इसके चलते उसकी दवा शहर के ही एक निजी अस्पताल से चल रही थी.
मंगलवार की दोपहर तकरीबन ढाई बजे फईम अपनी पत्नी शिवली को दवा दिलाकर घर के लिए लौट रहा था. बाइक फइम का चचेरा भाई वासिद चला रहा था. बाइक के बीच में फईम और पीछे उसकी पत्नी शिवली बैठी थी. तभी रास्ते मे शिवली के भाई मोअज्जिम और मुज़ीब ने पीछा करते हुए शिवली को गोली मार दी. शिवली को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शिवली के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
एसपी सिटी ने जिला अस्पताल पहुंचकर मृतका के पति के बयान लिए. इसके बाद एसएसपी व एसपी सिटी ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्राइमसीन का जायजा लिया. एसएसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम गठित की है.एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले मृतका ने गांव के ही युवक से प्रेम विवाह किया था. वह पति और देवर के साथ दवाकर लेकर घर के लिए बाइक से लौट रही थी. मृतका विवाहिता के के सगे भाईयों ने पीछे से उसके गोली मार दी. इसमें उसकी मौत हो गयी. मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.