Crime News:शिक्षक पर हुआ हमला, शिक्षक ने की आत्महत्या: परिजनों ने लगाया पुलिस के खराब रवैया के कारण आत्महत्या
1 min read
NEWSTODAYJ_केरल के एक स्कूल में शिक्षक व कला निदेशक के पद पर तैनात व्यक्ति के ऊपर कुछ लोगों ने हमला किया। इसके बाद शिक्षक ने आत्महत्या कर ली। घटना वेंगर थाना क्षेत्र की है, जहां शनिवार सुबह 44 वर्षीय व्यक्ति का शव उसके ही घर में लटकता मिला। मृतक के दोस्तों व परिवारीजनों का आरोप है कि पुलिस के खराब रवैये के कारण व्यक्ति आत्महत्या के लिए मजबूर हुआ।
पुलिस का कहना है कि मृतक सुरेश चालियथ ने शनिवार सुबह अंतिम सांस ली। पुलिस ने बताया कि जानकारी के मुताबिक शिक्षक की उसके छात्र की मां के साथ बहस हुई थी। लेकिन, इसकी शिकायत पुलिस के पास नहीं थी। हालांकि, पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।