Crime news:शराब के लिए पैसे नही देने के कारण बुजुर्ग की चाकू मार कर की गई हत्या
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद के बलियापुर थाना क्षेत्र के आर एम फोर में एक बुजुर्ग की चाकू मार कर की गई हत्या
बतादे सिंदरी प्लांट में कार्यरत सुदामा से किसी कहासूनी को लेकर बातो ही बात में चाकू से वार कर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई
हत्या की खबर शहर में सनसनी की तरह फ़ैल गयी और लोगो की भीड़ जुट गयी. घटना की सुचना बलियापुर पुलिस को दे दी गयी हैँ.खबर पाकर बलियापुर पुलिस मौक़े पर पहुंची और जाँच में जुट गयी.है
हत्या हुए बुजुर्ग सिंदरी बाजार में ग्लास पत्तल का दुकान संचालक था
हालांकि अभी तक हत्या के कारण का पता नही चल सका है।
वहीँ सूत्रों की माने तो सुदामा शराबी है सराब पिने के लिये पैसे की मांग बुजुर्ग से कर रहा था
नहीं देने पर गुस्से में आकर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया गया और कुछ देर बात बुजुर्ग की मौत हो गयी.बुजुर्ग बैद्यनाथ प्रसाद के दो पुत्र और तीन पुत्री हैँ. पत्नी और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैँ.