Crime news:व्यवसायी के स्टाफ से लाखों रुपए की लूट,हथियार के बल पर अपराधी रुपए लूटकर फरार
1 min read
NEWSTODAYJ_सिवान: बिहार के सिवान में अपराध चरम पर है लूट, हत्या आम बात हो गई है. सिवान में व्यवसायी के स्टाफ से लाखों रुपए की लूट हो गई. दिनदहाड़े एक व्यवसायी के स्टाफ से हथियार के बल पर 3 लाख 15 हजार रुपये अपराधी लूट कर फरार (Three Lakh Looted From Businessman Staff in Siwan) हो गए. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मैरवा के मेन बाजार में शैलेन्द्र गुप्ता की टाइल्स की दुकान है. उन्होंने हमेशा की तरह अपने स्टाफ को बैंक में 3 लाख 15 हजार रुपए जमा करने के लिए भेजा. रास्ते में ही पीछे से पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर स्टाफ को रोक दिया. हथियार के बल पर अपराधी रुपए लूटकर फरार हो गए.
यह भी पढ़े…Crime news:एसटीएफ ने किया छापेमारी, 6 क्विंटल 68 किलो गांजा बरामद
बाजार के बीचोंबीच दिनदहाड़े इस लूट की घटना को अंजाम दिया गया. पैसे लूटने के बाद हथियार लहराते हुए गुठनी की तरफ वे लोग भाग गए. घटना के बाद स्टाफ ने दुकान मालिक को सूचना दी. हथियार के बलपर दिनदहाड़े लूट की घटना के बाद व्यवसायियों ने सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए हैं. इस घटना के बाद से व्यवसायी दहशत में हैं. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है. वहीं लोगों ने बताया कि अपराधियों में थोड़ा भी भय नहीं था. वे लोग आए और हथियार का भय दिखाते हुए रुपए का बैग छीन कर फरार हो गए. व्यवसायी का स्टाफ विरोध ना कर सका. गोली मार देने की धमकी के बाद वह भी शांत हो गए. वहीं अपराधी बैग लेकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए