crime news:वासेपुर के युवक पर नाबालिंग लड़की ने लगाई छेड़छाड़ करने का आरोप:युवक पुलिस हिरासत में…
1 min read
crime news:वासेपुर के युवक पर नाबालिंग लड़की ने लगाई छेड़छाड़ करने का आरोप:युवक पुलिस हिरासत में…
NEWSTODAY.DHANBAD”बैंक मोड थाना में एक नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया. नाबालिक लड़की के द्वारा थाना में लिखित शिकायत कर मामला दर्ज करवाया गया. लड़की के द्वारा वासेपुर नबीनगर का रहने वाला मो. मोदसीर अंसारी पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाई है.
लिखित शिकायत पर बैंक मोड़ पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी गई. युवक मो. मोदसीर अंसारी पर बैंक मोड थाना कांड संख्या 54/22 दिनांक 12:03: 2022 धारा 341/ 354/ 354(डी)/ 509/504/ 506 भादवी एवं 8 /12 पोस्को एक्ट के तहत कांड दर्ज कर लिया गया.
जिसके बाद पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक 20 वर्षीय मो. मोदसिर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में उतप्रेषित कर जेल भेज दिया गया.
बैंक मोड थाना इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह में मामले को लेकर कहा कि नाबालिक लड़की के द्वारा छेड़खानी का मामला दर्ज करवाया गया. जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पोस्को एक्ट और छेड़खानी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.