Crime news:रणजीत सिंह को गोलियों से छलनी कर हत्या मामले में राम रहीम को उम्रकैद की सजा मिली
1 min read
NEWSTODAYJ_ HARYANA:रणजीत सिंह मर्डर केस में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को उम्रकैद की सजा सुनायी गयी है. राम रहीम के साथ अन्य 4 लोगों को भी उम्रकैद की सजा सुनायी गयी है और साथ में राम रहीम पर 31 लाख रूपए का जुर्माना भी लगाया. राम रहीम को तीन मामलों में उम्रकैद की सजा सुनायी गयी है. CBI की विशेष अदालत (CBI Special Court) ने सोमवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. राम रहीम और अन्य को साल 2002 में पूर्व डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह (Ranjeet Singh Murder Case) की हत्या के मामले में 8 अक्टूबर को दोषी ठहराया गया था. सजा के ऐलान से पहले हरियाणा के पंचकूला जिले में सुरक्षा इंतेज़ाम सख्त करते हुए धारा-144 लागू कर दी गई.
आप को बता दें कि डेरा सच्चा सौदा के मैनेजर रणजीत सिंह को उस समय गोली मारी गयी थी जब वे अपने खेतों में नौकरों को चाय पिलाकर वापस घर जा रहे थे. हत्यारों ने अपनी गाड़ी GT रोड पर खड़ी की और रणजीत सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया था. वहीं, राम रहीम को इससे पहले पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में भी उम्रकैद की सजा हो चुकी है. इसके अलावा दो साध्वियों के यौन शोषण मामले में भी राम रहीम को 10-10 साल की सजा हो चुकी है.