Crime news:युवक को मारी सिर में गोली, बदमाश हुए मौके से फरार: घटना सीसीटीवी में कैद
1 min read
NEWSTODAYJ_नालंदा : एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। फोन पर बात कर रहे एक युवक के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक जमीन पर गिर पड़ा। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया, मगर पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना नालंदा जिले के लेहेरी थाना क्षेत्र स्थित शिवपुरी मोहल्ला की है।
यह भी पढ़े…..Crime news:चोरों का आतंक ,एक साथ पांच घरों में की चोरी, स्थानीय लोगों में आक्रोश
शुरुआती जांच में पुलिस ने आपसी विवाद में घटना को अंजाम देने की बात कही है। मृत युवक की पहचान उसके मोबाइल के आधार पर मुरारपुर मोहल्ला निवासी दिनेश प्रसाद के बेटे 22 साल के छोटू कुमार के रूप में की गई। गोली छोटू के सिर के पीछे लगी है। सदर डीएसपी डॉ. शिवली नोमानी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।