Crime news,Crime news,मैथन एरिया 3 नंबर से संदिग्ध अपराधियों की स्कॉर्पियो को पुलिस ने किया जब्त…
1 min read
Crime news,मैथन एरिया 3 नंबर से संदिग्ध अपराधियों के स्कॉर्पियो को पुलिस ने किया जब्त…
NEWSTODAYJ,,धनबाद.जिले के मैथन ओपी क्षेत्र के मैथन एरिया नबर तीन पर पश्चिम बंगाल के आसनसोल से आर्म्स के साथ भाग कर आ रहे संदिग्ध अपराधियों की स्कॉर्पियो संख्या डब्ल्यू बी 40 एएल0939 को मैथन ओपी की पुलिस ने मैथन एरिया नंबर तीन से जब्त किया है।
संदिग्ध अपराधियों का बंगाल पुलिस ने डीबूडीह चेक पोस्ट तक पीछा किया। अपराधी डीबुडीह चेक पोस्ट के रास्ते मैथन में प्रवेश कर गए। सूचना मिलने पर मैथन पुलिस सक्रिय हुई और अपराधियों की गाड़ी का पीछा करते हुए मैथन एरिया नंबर तीन में घेर कर पकड़ लिया। रात का फायदा उठाकर अपराधी स्कॉर्पियो छोड़कर भाग गए.
पुलिस स्कॉर्पियो को खिंचकर मैथन ओपी लाकर जांच पड़ताल जुटी हुई है। वही शनिवार को मैथन ओपी प्रभारी ने बताया की माइकल कोड़ा ने बताया कि शुक्रवार रात को आसनसोल पुलिस द्वारा सूचना दी गई थी की एक स्कॉर्पियो नंबर डब्ल्यू बी 40 एएल0939 पर कुछ अपराधिक टाइप के लोग भाग रहे हैं जिन्हें पकड़ना है। इसके बाद हम लोगों ने भी संजय चौक के आसपास उस गाड़ी को रुकवाया।
वह गाड़ी काफी तेज गति से बेरियार को तोड़ते हुए मैथन के आवासीय परिसर में घुस गई। उसे मैथन के एरिया नंबर तीन में घेरा गया जिसके बाद अपराधी गाड़ी को छोड़कर भाग खड़े हुए। गाड़ी को थाने लाकर जांच पड़ताल की जा रही है । साथ ही संदिग्ध अपराधियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है