Crime news:भाजपा युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष की नुकीला हथियार से गोदकर हत्या
1 min read
NEWSTODAYJ_पलामू:भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव (25वर्ष) की हत्या कर दी गई. सुमित की कनपटी के नीचे तेज धारदार नुकीला हथियार से गोदकर हत्या की गई है. उनका शव एनएच 98 डालटनगंज-औरंगाबाद मुख्य पथ पर हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप पहाड़ी मंदिर जाने वाले मोड पर उनकी कार से बरामद किया गया. घटना के बाद से भाजपा कार्यकर्ताओं में जहां आक्रोश है, वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जल्द आरोपियों को पकड़ लेने का दावा किया गया है. मामले के उद्भेदन के लिए भाजपा नेताओं ने पुलिस को 12 घंटे का समय दिया. भाजयुमो नेता सुमित श्रीवास्तव हरिहरगंज के निवासी थे.
यह भी पढ़े….Crime news:पत्रकार की हत्या पर मचा बवाल,विधायक पर हत्या का लगा आरोप
सुमित श्रीवास्तव के पिता अधिवक्ता विजय कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि शनिवार की रात 10.30 बजे परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ भोजन किया और प्रत्येक दिन की तरह सुमित श्रीवास्तव अपने छोटे भाई जतिन श्रीवास्तव के साथ घर से 100 मीटर दूर अपने होटल में सोने चले गए. होटल में रात करीब 12 बजे के आसपास सुमित श्रीवास्तव को फोन आया. सुमित अपने छोटे भाई जतिन को जानकारी देकर कार से निकले, लेकिन वह वापस लौटकर होटल नहीं आए.