Crime news:बीमा की राशि हड़पने की नीयत से बेटे ने माँ की कर दी हत्या
1 min read
Ghatshila : पोटका के कालिकापुर में बीमा की राशि हड़पने की नीयत से बेटे ने अपनी ही मां हेमवती भकत (55) की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी परितोष भकत को गिरफ्तार कर लिया है. घटना 9 नवबंर देर रात की है. इस संबंध में हेमवती का भाई बेंद (चाकुलिया) निवासी प्रकाश नारायण पाल व बांछानिधि पाल ने थाना को लिखित शिकायत की है. हेमवती की शादी कालिकापुर में बिरेन भकत के साथ हुई थी. हेमवती के साथ भगिना ( हेमवती का पुत्र) परितोष हमेशा झगड़ा करता था. 9 नवबंर को भी परितोष ने अपनी मां से झगड़ा किया. इसी दिन अपरान्ह 3 बजे लगभग उसने हमलोंगो को फोनकर कहा कि आप अपनी बहन को ले जाईए तथा मौके पर वह हेमवती को गाली गलौज भी कर रहा था.
यह भी पढ़े…Crime news:दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अपराधियों ने दिया अंजाम,घटना सीसीटीवी में कैद
आरोपी बेटा ने कहा- गिरकर जख्मी हो गई थी मां
रात्रि में अचानक परितोष ने फिर फोनकर बहन हेमवती का आत्महत्या का बात बताई. दोनों भाईयों ने परितोष पर ही मां हेमवती की हत्या करने की आशंका व्यक्त की है. सूत्रों ने बताया कि परितोष अपनी विकलांग मां के नाम जमा बीमा का लाखों रुपया पाने के इरादे से मां की हत्या गला रेतकर कर दी. घटना के दिन हेमवती को घायलावस्था में सदर अस्पताल बिना किसी को सूचित किए ले गया था. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने हेमवती की स्थिति नाजुक देख टीएमएच रेफर कर दिया. टीएमएच में चिकित्सकों ने हेमवती को मृत घोषित कर दिया. आरोपी परितोष ने कहा कि मां रात में गिरकर घायल हुई थी. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने पर मौत हो गई. पुलिस परितोष से पूछताछ कर रही है.