crime news:फर्जी कॉल सेंटर गिरोह का भंडाफोड़ ,मोबाइल का लालच देकर ऐसे ऐंठता था पैसे
1 min read
NEWSTODAYJ_नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने रोहिणी इलाके में एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो लोगों को फर्जी कॉल सेंटर (Fake Call Centre) के जरिये कम पैसे में मोबाइल का लालच देकर लोगों से ऑर्डर लेकर उन्हें इसके बदले साबुन भिजवा देता था. लोगों को ठगने वाले इस गिरोह के 53 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें से 46 महिलाएं हैं.
डिप्टी पुलिस कमिश्नर प्रणव तायल के अनुसार आरोपी 2 अवैध कॉल सेंटर चलाते थे, जहां से वे खुद को डाक विभाग का अधिकारी बताकर लोगों को फोन मिलाते थे. पुलिस ने बताया कि डाक विभाग का एक कर्मचारी इस कॉल सेंटर का सरगना था. पुलिस ने कहा है कि रैकेट कई राज्यों में लोगों को निशाना बना रहा था.
यह भी पढ़े….Jharkhand news:महिला के साथ अवैध संबंध के आरोप में ग्रामीणों ने एएसआई को घंटों बंधक बनाया
पुलिस के अनुसार यह गिरोह लोगों को यह लालच देता था कि बेहद कम समय के लिए ऑफर जारी किया गया है कि लोगों को 18000 रुपये के दो मोबाइल फोन महज 4500 रुपये में मिलेंगे. यह ऑफर देखने सुनने में बिलकुल सच लगे इसके लिए गिरोह लोगों को भारतीय डाक के जरिये मोबाइल और अन्य चीजें पहुंचाता था. इसके साथ ही यह गिरोह लोगों को कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन भी देता था. ताकि उन्हें कहीं भी कोई शक ना हो.