Crime news:प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति का गला दबाकर की हत्या,इलाके में अफरा-तफरी
1 min read
NEWSTODAYJ_पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में युवक की हत्या (Wife Killed Husband In Purnea) कर देने का मामला सामने आया है. घटना जिले के रोटा थाना (Purnea Rota Police Station) क्षेत्र के चकरपारा गांव की है. यहां अपने प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति की गला दबाकर मार डाला. परजिनों को इस घटना की सूचना तब मिले जब वे मेले देखकर घर वापस लौटे. इस घटना के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या: मृतक की पहचान कौशिक कुमार दास के रूप में हुई है. कौशिक दिल्ली और पंजाब में मजदूरी का काम करता था. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव में लगे मेले को देखने के लिए घर के सभी सदस्य गए हुए थे. इस दौरान कौशिक घर में अकेले था. जिसका फायदा उठाते हुए मृतक की पत्नी सुगन देवी ने अपने प्रेमी के संग मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.
यह भी पढ़े…Crime news:अपराधियों ने बैंक में घुसकर लाखों रुपयों की कर ली लूट,हथियार लहराते भागे अपराधी
परिजनों को पत्नी पर शक: घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई ने बताया कि घर के सभी सदस्य गांव में लगे मेले को देखने के लिए गए हुए थे. मृतक की पत्नी का गांव के किसी युवक के साथ अवैध संबंध था. मृतक कौशिक दिल्ली पंजाब में मजदूरी का काम किया करता था और उसकी पत्नी गांव में ही रहती थी. सभी को शक है कि मृतक की पत्नी सुगन देवी अपने प्रेमी के सहयोग से कौशिक की गला दबाकर हत्या कर दी.
पुलिस की गिरफ्त में पत्नी: घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. वहीं मृतक कौशिक के परिजन के द्वारा थाने में सुगन देवी को इस हत्या का आरोपी बनाया गया है. जिसके बाद पुलिस ने सुगन देवी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले ली है. अब देखना यह है कि आरोपी पत्नी और किन-किन लोगों का इस हत्या में नाम लेती है.