Crime news:नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार
1 min read
NEWSTODAYJ_हजारीबाग: जिले के दारू थाना (Daru Police Station) क्षेत्र में हुए नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है.
18 सितंबर को नाबालिग लड़की के साथ 5 लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. जिससे पूरा समाज शर्मसार हो गया था. इस घटना की हर ओर निंदा हो रही थी. कई सामाजिक संगठन और नेता जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि जिन 3 लोगों का नाम इस घटना में शामिल था उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दो अन्य जिसकी पहचान पीड़िता नहीं कर पाई थी, उन लोगों को भी पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. बहुत जल्द उनकी भी गिरफ्तारी हो जाएगी.
यह भी पढ़े….Crime news:जेंट्स पार्लर महिला संचालक की मिली लाश,पार्लर में लाश मिलने से सनसनी
गैंगरेप के तीन आरोपी गिरफ्तार
लोगों की सुरक्षा करना हमारा दायित्व: एसपी
एसपी ने कहा कि इस मामले को लेकर एसआईटी का गठन किया गया था. जल्द से जल्द कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया था. वहीं उन्होंने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह सभ्य समाज के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि इस मामले को लेकर स्पीडी ट्रायल चलेगा, ताकि आरोपियों को जल्द कड़ी से कड़ी सजा दिलाया जा सके. हजारीबाग कि महिला समेत सभी को सुरक्षा देना हमारा पहला दायित्व है. अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.