Crime News:धनसार थाना क्षेत्र मे एक साथ चाकू से गोत कर 4 लोगो की हुई हत्या,पुलिस जुटी जांच में….
1 min read
Crime News:धनसार थाना क्षेत्र मे एक साथ चाकू से गोत कर 4 लोगो की हुई हत्या,पुलिस जुटी जांच में….
NEWSTODAYJ_धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र के गांधी नगर में चार लोगों के हत्या का मामला सामने आया है. मामले में बताया जा रहा कि बेटे ने अपनी मां और सौतेले पिता समेत भाई की धारधार हथियार से वार करके हत्या कर दी और बाद में खुद का गला काट कर खुदकुशी किया.मामले की जानकारी के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यहाँ देखे वीडियो।
पुराना बाजार चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यछ अजय नारायण लाल ने बताया के गांधी रोड इस्थित मुन्ना सिंह का मकान है जिसमे कुछ लोग किराय पर रहते है,बंद कमरे से खून दरवाज़े के बाहर गिर रहा था, तभी लोगो ने इसकी सूचना धनसार पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुँच गई और जाँच में जुट गई है।
बताया जाता है के जो चार लोगों की हत्या की गई है,माँ एक है और पिता दो है पिता मुन्ना यादव के बेटे राहुल यादव ने ही तीनो को धारधार हतियार से हत्या कर खुद का गला काट लिया है।
इस पूरे मामले में पुलिस अनुसंधान होने के बाद ही पूरे मामले की अस्पस्ट जानकारी होगी फिलहाल शव को पुलिस अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम की तैयारी में है।