Crime news:दोस्त और रिश्तेदार ने 24 वर्षीय छात्रा के साथ किया गैंगरेप,सामूहिक दुष्कर्म का मामला पीड़िता ने करवाया दर्ज
1 min read
NEWSTODAYJ_जयपुर. राजधानी के सिंधी कैंप थाना इलाके में एक 24 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप 24 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेपका सनसनीखेज मामला (Gang Rape in Jaipur) सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता ने पूर्व में सहपाठी रह चुके एक युवक और उसके रिश्तेदार के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.
यह भी पढ़े….Crime news:छापेमारी में 150 लीटर अवैध देसी शराब जब्त ,शराब की भट्टियों को किया गया नष्ट
शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़िता से कुछ माह पूर्व एक युवक ने सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया. सोशल मीडिया के जरिए पीड़िता से संपर्क करने वाला युवक पूर्व में उसका सहपाठी रह चुका है. इसके चलते पीड़िता ने उससे बातचीत करना शुरू कर दिया. इसके बाद युवक ने पीड़िता को मिलने के लिए सिंधी कैंप थाना इलाके स्थित एक होटल में बुलाया.
जहां आरोपी युवक ने पीड़िता को नशीला पेय पदार्थ पिलाकर अपने एक रिश्तेदार के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. होश आने पर जब पीड़िता ने आरोपियों का विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई और फिर आरोपी फरार हो गए.इसके बाद पीड़िता ने जैसे-तैसे खुद को संभाला और सिंधी कैंप थाने पहुंच सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. पीड़िता वर्तमान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू किया है. पुलिस होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर आरोपियों का सुराग लगाने में जुट गई है.