Crime news:देसी शराब की भट्टी को ध्वस्त करने पहुंचे थानाध्यक्ष और शराब माफिया में गुत्थम-गुत्थी,थानाध्यक्ष की कंधे की पसली टूटी
1 min read
NEWSTODAYJ_सासाराम: बिहार के रोहतास जिले के नोखा थाना के कठवतिया में देसी शराब की भट्टी को ध्वस्त करने पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार की शराब माफिया से गुत्थम-गुत्थी ( Liquor Traders Scuffle With Police ) हो गई. जिसमें थानेदार की दाहिने हाथ की पसली टूट गई. जानकारी के अनुसार, देसी शराब भट्टी को ध्वस्त करने के दौरान शराब के धंधेबाज रोहित चौधरी को गिरफ्तार करने के दौरान नोखा थानाध्यक्ष को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान धरपकड़ में थानाध्यक्ष राजेश कुमार गिर पड़े, जिससे उनके दाहिने कंधे की पसली टूट गई.
बताया जा रहा है कि नोखा थानाध्यक्ष राजेश कुमार को सूचना मिली थी कि कठवतिया गांव में कुछ लोग देसी शराब की भट्टी का संचालन कर रहे हैं. इस सूचना पर थानाध्यक्ष दल बल के साथ गांव में पहुंचे तथा गांव कि चारों तरफ से नाकेबंदी कर दी. इस बीच शराब के धंधेबाज भागने लगे. पुलिस ने घटनास्थल से एक सिलेंडर, शराब बनाने का उपकरण, बर्तन तथा 25 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया. धरपकड़ के दौरान रोहित चौधरी नामक एक युवक को पकड़ा गया. लेकिन इसी बीच थानेदार और माफिया में गुत्थम-गुत्थी होने गी. जिसमें थानेदार जमीन पर गिर पड़े और उनके दाहिने कंधे की हड्डी टूट गई.
यह भी पढ़े…Crime news:60 साल के व्यक्ति की पुत्र के सामने चाकू गोदकर हत्या,घटना को देखकर पुत्र दहशत में
रोहतास के एसपी आशीष भारती ने बताया कि नोखा के कठवतिया गांव के लालमोहर चौधरी के पुत्र रोहित चौधरी तथा अन्य लोगों द्वारा देसी शराब बनाकर बेचने की सूचना मिली थी. इसी सूचना पर नोखा थाना की पुलिस जब गांव में पहुंची और नाकेबंदी शुरू की तो माफिया और धंधेबाजों से आमना सामना हो गया. आरोपी रोहित चौधरी को पकड़ने के क्रम में थानाध्यक्ष गिर पड़े और उनके हाथ में गंभीर चोट आई है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर नोखा थाना में पहले भी दो मामले दर्ज हैं. नोखा थाना के कांड संख्या 134 / 15 तथा 29 / 22 में जिसकी पहले से तलाश थी.
बता दें कि 3 दिन पूर्व दरिगांव थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार को भी अपराधियों ने गोली मार दी थी. उसके बाद फिर नोखा थानेदार भी शराब की छापेमारी के दौरान घायल हो गए. चुकी दोनों मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है. लेकिन जिस तरह से अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. यह कहीं न कहीं संदेश देता है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ कम होता जा रहा है.