
NEWSTODAYJ_दुमकाः नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड में बुधवार को दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को पकड़ कर थाने लाई. वहीं,घायलों के इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
क्या है पूरा मामला
नगर थाना के ठीक पीछे स्थित सरकारी बस पड़ाव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब नशे में धुत दो युवक आपस में भिड़ गए. विवाद के दौरान एक युवक ने चाकू निकाल और दूसरे पर हमला कर दिया. हंगामा और मारपीट बढ़ते देख स्थानीय महिला घायल युवक के बचाव में पहुंची, उसपर भी चाकू से हमला किया गया. इससे महिला भी घायल हो गई है.