Crime news:दहेज के लिए पति बना हैवान,दो दोस्तो के साथ मिलकर किया पत्नी के साथ दुष्कर्म….
1 min read
NEWSTODAYJ_बक्सर: दहेज (Dowry) के लालच में एक पति हैवान बन गया. उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपनी पत्नी का सामूहिक दुष्कर्म किया. महिला ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए बिहार के बक्सर जिले के कृष्णब्रह्मा थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
यह भी पढ़े…..Crime news:दूसरी स्त्री के प्यार में पागल होकर युवक ने अपनी पत्नी को दर्दनाक मौत दी,पढ़े पूरी खबर
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पति और उसके दो दोस्तों नशीला पदार्थ खिलाकर गुजरात के सूरत में सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोपियों ने ब्लैकमेल करने के लिए दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया.
महिला इस दौरान गर्भवती भी हो गई. तब से वो न्याय की गुहार लगाने के लिए दर दर की ठोकरें खा रही है.महिला की शादी 2018 में बक्सर में हुई थी. शादी के बाद से ही पति दहेज में मोटरसाइकिल और 3 लाख रुपए कैश की डिमांड कर रहा था. नहीं दे पाने की स्थिति में उसके साथ लगातार मारपीट की जाती थी.
इस बात से आजिज आकर वो अपने मायके लौट आई थी.लॉकडाउन में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लड़की के पिता को गुजरात के सूरत बुलाया गया. अपने पिता के साथ लड़की भी सूरत चली गई. जहां वो किराए के मकान में पिता के साथ रहने लगी. साजिश के तहत पिछले साल 18 फरवरी की रात 9:30 बजे उसका पति मकान में 2 दोस्तों के साथ आता है और सामूहिक दुष्कर्म करता है. इस दौरान आरोपियों ने उसका वीडियो भी बनाया.