Crime news:ड्रग्स का करता था कारोबार, अफ्रीकन ड्रग पेडलर को पुलिस ने दबोचा
1 min read
NEWSTODAYJ_नई दिल्लीः द्वारका जिले की सेल अगेंस्ट इल्लीगल फॉरेनर एंड नारकोटिक्स (CAIFAN) की टीम ने एक अफ्रीकन ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान Ikechukwu के रूप में हुई है. यह नाइजीरिया का रहने वाला है.
डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि जिले में ड्रग्स सिंडिकेट और इसके सप्लायरों की पकड़ के लिए CAIFAN की टीम लगातार जानकारियों को विकसित कर इनकी पकड़ के लिए लगी रहती है. इसी क्रम में कैफन की टीम को 12 अप्रैल को अफ्रीकन ड्रग पेडलर के हेरोइन के साथ सोम बाजार चौक के पास आने की सूचना मिली.
पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर एसीपी आपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में एसआई सुभाष चंद के नेतृत्व में एएसआई करतार, विनोद कुमार, हेड कॉन्स्टेबल दिनेश, कॉन्स्टेबल रवि, हेतराम और महिला कॉन्स्टेबल सोनू की टीम का गठन कर सोम बाजार चौक के पास कबाड़ी रोड रोड के पास ट्रैप लगाया. मेट्रो पिलर नम्बर 706 के पास पहुंचे एक अफ्रीकन काे दबोच लिया.
यह भी पढ़े…Crime news: पति पत्नी के बीच में हुए कलेश में,पत्नी ने अपनी बच्ची की गला दबाकर की हत्या
पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तय प्रक्रिया के अनुसार एसीपी विजय सिंह के सामने उसकी तलाशी ली. उसके पास से सफेद पॉलिथीन में 362 ग्राम सफेद पाउडर बरामद किया गया. जांच में इसके हेरोइन होने की पुष्टि की गई. इंटरनेशन मार्केट के इसकी कीमत 3 करोड़ 60 लाख रुपये बताई जा रही है.
पूछताछ में उसने बताया कि वो उत्तम नगर में रह रहे एक अफ्रीकन Uzo Okoye से ड्रग्स की खेप लेता है. इस मामले में पुलिस ने उत्तम नगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इससे पूछताछ कर हेरोइन के सप्लाई के सोर्स की पकड़ और सिंडिकेट के खुलासे में लग गयी है.