Crime news:जमीन के हिस्से के लिए कलयुगी बेटे ने ले ली बाप की जान,गला काटकर निर्मम हत्या किया गया
1 min read
NEWSTODAYJ_गोड्डाः जमीन और जायदाद का लालच इंसान को अंधा कर देता है. इसे पाने के लिए इंसान किसी भी हद तक चला जाता है और रिश्ते-नाते को तार-तार करते हुए उस रिश्ते का खून तक कर देता है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है गोड्डा जिला के हनवारा थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में. जहां जमीन का लालची बेटे ने अपने पिता की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी (Son Killed Father For Land).
गोड्डा में कलियुगी पुत्र ने अपने पिता की गला रेतकर की निर्मम हत्या कर दी. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जमीन के लिए पुत्र ने अपने पिता की हत्या की है. ये पूरा मामला जिला के हनवारा थाना क्षेत्र की है. जहां जमीन के लालची पुत्र ने अपने पिता की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़े…Crime news:वार्ड पार्षद से पांच लाख रुपए की लूट,दो बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर दिया घटना को अंजाम
गोड्डा में हत्या का मामला हनवारा थाना क्षेत्र (Hanwara Police Station) के संग्रामपुर गांव का है. जहां शनिवार देर रात एक 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले को लेकर एसपी की ओर से टीम गठित कर जांच की गयी. जिसमें पुलिस की टीम की ओर से मामले का उद्भेदन किया गया. जिसमें ये बात सामने आई कि मृतक के बड़े बेटे सुबोध यादव ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सुबोध की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल गड़ासा और खून से सना मृतक का कपड़ा भी बरामद किया गया.
गोड्डा में बुजुर्ग की हत्या को लेकर जिला एसपी वाइ यस रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि घर में जमीन और संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. इस हिस्सेदारी में छोटे बेटे के नाम ज्यादा हिस्सा देने की आशंका के मद्देनजर बड़े बेटे सुबोध ने अपने पिता की जान ले ली.