Crime news:गोबर फेंकने को लेकर हुए मारपीट में टांगी से घायल हुए युवक की मौत,आरोपी युवक गिरफ्तार….
1 min read
Crime news:गोबर फेंकने को लेकर हुए मारपीट में टांगी से घायल हुए युवक की मौत,आरोपी युवक गिरफ्तार....
NEWSTODAYJ_crime_धनबाद शहर के सदर थाना क्षेत्र में धैया के समीप 2 दिन पहले गोबर फेंकने को लेकर हुए मारपीट में घायल 50 वर्षीय विमल यादव की बुधवार को मौत हो गई। मौत की खबर पाकर स्थानीय लोग उग्र हो गए। जिसकी सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त टांगी को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को भारी सुरक्षा बंदोबस्त में थाने ले गई है।
Crime news_Chhatisgarh: आपसी विवाद में पति ने पत्नी को आग में जलाकर मार डाला
मालूम हो कि 2 दिन पूर्व विमल यादव नामक व्यक्ति को वही के एक युवक ने पीछे से कुल्हाड़ी से हमला किया था। जिसके बाद विमल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। जहां स्थिति बिगड़ने पर बेहतर इलाज के लिए उन्हें दुर्गापुर ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गई। जिसके बाद मौत की खबर सुनकर आसपास के लोग उग्र हो उठे और भारी संख्या में आरोपी के घर को घेर लिया। मामले की जानकारी होने पर सदर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया और आरोपी तथा घटना में प्रयुक्त टांगी को बरामद कर थाने ले गयी है।