Crime news:गुप्त सूचना के आधार पर डुमरी पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया,तस्कर व चालक गिरफ्तार।
1 min read
NEWSTODAYJ_डुमरी थाना क्षेत्र जामतारा बैरियर के समीप वाहन चेकिंग के दौरान BR11U 4452 निशान कंपनी की ट्रेनों कार को रोक कर चेक किया तो डिक्की में 03 बोरे में 102 किलो गाँजा जप्त किया गया।
मौके पर से दो गांजा तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।दोनों बिहार के पूर्णिया के रहने वाले है। बताया गया कि दोनों तस्कर उड़ीसा के संबलपुर से चार पहिया वाहन के डिक्की में भारी मात्रा में गांजा लोड कर बिहार ले जा रहा था।
यह भी पढ़े…Crime news:अपराधियों ने पिता-पुत्र के दोहरे हत्याकांड की घटना को दिया अंजाम,इलाके में दहशत
इस मामले की जानकारी डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार ने डुमरी थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दी जानकारी।बताया गया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डुमरी पुलिस ने वाहन जांच अभियान चला कर भारी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्कर को एक चार पहिया वाहन के साथ दबोचा है।
बताया गया कि दो तस्कर उड़ीसा के संबलपुर से चार पहिया वाहन के डिक्की में 102 किलो गांजा लोड कर बिहार ले जाया जा रहा था।पुलिस ने तस्कर सरोज आलम और चालक इस्तिखार आलम के विरूद्ध डुमरी थाना में 20(B) NDPS Act की तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।