Crime news:गर्दन पर दांत से वार कर पत्नी ने ली पति की जान, पत्नी हुई फरार
1 min read
NEWSTODAYJ_रोहतास: बिहार के रोहतास से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पत्नी ने पति को दांत से काटकर मौत (Wife murdered husband in Rohtas) के घाट उतार दिया. घटना बिक्रमगंज इलाके की है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल (Sasaram Sadar Hospital) भिजवा दिया और मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़े….Crime news:भतीजे ने चाचा और चाची की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर की हत्या
पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट: जानकारी के मुताबिक बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बरना गांव में एक महिला ने अपने ही पति के गले में दांत से काट कर उसे मौत के घाट उतार दिया. वारदात के बारे में बताया जाता है कि बरना गांव के 35 वर्षीय महर्षि देव सिंह की शादी 2 साल पहले लवली सिंह से हुई थी. उन दोनों से 10 महीने की एक बेटी भी है. पति-पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद के बाद मारपीट हो गई थी. इसी दौरान आरोप है कि पत्नी लवली ने पति के गर्दन में जबरदस्त तरीके से दांत से काट लिया. जिस कारण गर्दन की नली क्षतिग्रस्त हो गई और इलाज के लिए ले जाने के दौरान ही महर्षि देव की मौत हो गई.
परिवार में पसरा मातम: इस घटना के बाद जहां परिवार में मातम है. वहीं बताया जाता है कि आरोपी पत्नी फरार हो गई. पुलिस ने घर से मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के बहनोई ने बताया कि महर्षि देव सिंह की पत्नी लवली सिंह ने ही गर्दन में दांत से काटकर उन्हें जख्मी कर दिया. जिस कारण उनकी मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.