Crime news:गंगा किनारे हजारों लीटर देसी शराब जब्त,स्निफर डॉग ने ढूंढ निकाला
1 min read
NEWSTODAYJ_वैशाली: बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है. छापेमारी के साथ-साथ अब प्रशासन ड्रोन टेक्नोलॉजी और स्नीफर डॉग की मदद भी ले रहा है. काफी दिनों से पुलिस की टीम ड्रोन से दियारा क्षेत्र पर नजर बनाए हुए थी. इसी कड़ी में रविवार को दलबल के साथ एक्साइज की टीम ने धावा बोल डाला. राघोपुर के समीप गंगा दियारा क्षेत्र में हजारों लीटर देसी शराब को जब्त कर नष्ट किया (Police Destroyed Liquor in Vaishali Diyara) गया. एक्साइज कमिश्नर बी कार्तिक धनजी ने बताया कि दियारा क्षेत्र शराब तस्करों के लिए सेफजोन माना जाता रहा है. इसलिए हमने सख्ती दिखाते हुए छापेमारी की.
वैशाली के दियारा क्षेत्र में एक्साइज की टीम ने मारा छापाशराबबंदी को सफल बनाने के लिए नीतीश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. जहरीली शराब से मौत के बाद समीक्षा बैठक और उसके बाद कई एक्शन लिए गए हैं. लेकिन इसमें जो सबसे बड़ी परेशानी है, वह बिहार का दियारा क्षेत्र है. खासतौर पर वैशाली जिले का राघोपुर दियारा क्षेत्र. यहां कई किलोमीटर में हजारों लोग अवैध शराब का कारोबार करते हैं. इलाके की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि यहां चाह कर भी प्रशासन कुछ नहीं कर पा रही थी. रविवार को छापेमारी कर एक्साइज की टीम ने शिकंजा कसा है.
उत्पाद कमिश्नर लगातार नए प्लान बनाकर शराब माफियाओं पर नकेल कसने की तैयारी कर रहे हैं. ड्रोन से निगरानी के बाद और स्नीफर डॉग को राघोपुर दियारा क्षेत्र में उतारा गया है. इस विषय में एक्साइज कमिश्नर बी कार्तिकेय धनजी ने बताया कि शराबबंदी को सफल बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. इसके तहत ड्रोन कैमरे से मॉनिटरिंग की जा रही है. शराब की भट्ठी को चिह्नित कर ध्वस्त किया जा रहा है. लंबी दूरी से जब कार्रवाई के लिए हम लोग जाते हैं, तो माफिया फरार हो जाते है. ड्रोन की तस्वीरों से उन्हें चिह्नित कर उन पर मामला दर्ज किया जाता है. उन्होंने आगे बताया कि साथ ही इस बार विशेष डॉग दस्ते की मदद ली जा रही है.