Crime news:कोयला कारोबारी और ट्रांसपोर्टर पर हमला करने वाले गैंगस्टर अमन साव के गुर्गों को पुलिस ने दबोचा
1 min read
NEWSTODAYJ_रांचीः झारखंड के चतरा जिले के चर्चित कोयला कारोबारी और ट्रांसपोर्टर बबलू सागर मुंडा पर हमला करने वाले तीन अपराधियों को रांची पुलिस ने धर दबोचा है. मिली जानकारी के अनुसार बबलू सागर मुंडा पर हमले में भी गैंगस्टर अमन साव के गुर्गों का हाथ है. 29 सितंबर की रात बबलू सागर मुंडा पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की थी. जिसमें बबलू के निजी बॉडीगार्ड को गोली लगी थी। पिछले साल बबलू सागर मुंडा के बड़े भाई प्रेम सागर मुंडा की रांची के मोरहाबादी मैदान में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब तक जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार गिरफ्तार अपराधियों ने ही बबलू के बड़े भाई प्रेम सागर मुंडा की भी हत्या की थी. छापेमारी में कई हथियार बरामद होने की भी सूचना है. आज पुलिस पूरे मामले में खुलासा कर सकती है.
29 सितंबर को हुआ था हमला 29 सितंबर की रात बबलू अपनी पत्नी और बहन के साथ जितिया पूजा के लिए बोड़िया स्थित मंदिर गए थे. घर लौटने के क्रम में अचानक मंदिर से कुछ दूर आगे ही एक कार में सवार कुछ लोगों ने उनकी कार को ओवरटेक किया और उन्हें निशाना बना कर गोली चलानी शुरू कर दी. गोलीबारी में एक गोली उनके अंगुली को छूते हुए निकल गई. जबकि उनके बॉडीगार्ड ने उन्हें बचाने के लिए पूरी कोशिश की जिसकी वजह से गोली उनके बॉडीगार्ड अजय कुमार के कंधे में जा लगी.
चतरा के रहने वाले हैं बबलू सागर मुंडा
बबलू सागर मुंडा चतरा के टंडवा इलाके के रहने वाले हैं, वहां के उप प्रमुख भी हैं. उनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार है बच्चों को पढ़ाने लिखाने के लिए वे लोग रांची में रहते हैं लेकिन सारा कारोबार चतरा में ही है. बबलू सागर मुंडा के बड़े भाई प्रेमसागर मुंडा की भी पिछले साल मोरहाबादी मैदान में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. बताया जा रहा है कि रांची पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, उन्होंने प्रेम सागर मुंडा की हत्या से जुड़े राज पर से भी पर्दा हटा दिया है.