Crime news:कलयुगी मां ने किया अपने नवजात बच्चे का सौदा,एक दंपत्ति को डेढ़ लाख रुपए में बेचा
1 min read
NEWSTODAYJ_पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. जहां एक मां ने अपने नवजात बच्चे का सौदा किया (Mother sold her son for money in Purnea) कर दिया.
कलयुगी मां ने सहरसा के एक दंपत्ति को डेढ़ लाख रुपए में अपने कलेजे के टुकड़े को बेच दिया. वहीं, इस मामले का खुलासा तब हुआ जब चाइल्ड लाइन पूर्णिया के टोल फ्री नम्बर पर फोन कर किसी ने पूरे मामले की गुप्त सूचना दी.
यह भी पढ़े…Crime news:नकली शराब की तस्करी का खुलासा,1068 बोतल नकली शराब बरामद,5 गिरफ्तार
मां ने पैसों के लिए नवजात को बेचा: बताया जाता है कि कसबा की एक महिला ने अपने एक माह के बेटे को पैसे के लालच में बेच दिया. उक्त संबंध में चाइल्ड लाइन पूर्णिया के मयूरेश गौरव ने बताया कि बीते 19 मार्च को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र के बरेटा वार्ड संख्या 8 निवासी मो गैनु की पत्नी तिलिया खातून ने अपने एक महीने के नवजात बेटे को कसबा के ही दलाल शफीद नदा को 56 हजार में बेच दिया है और फिर बच्चे को खरीदने के बाद दलाल ने उस बच्चे को सहरसा के एक दंपति को डेढ़ लाख में बेच दिया.
चाइल्ड लाइन की टीम की कार्रवाई: चाइल्ड लाइन की टीम ने कसबा जाकर इंक्वायरी की तो मामला सही पाया गया. फिर चाइल्ड लाइन पूर्णिया ने कसबा थाना में लिखित शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर दलाल के घर छापेमारी की.
पुलिस ने दलाल पर दबाव बनाया और 24 घंटे के भीतर बच्चे को पुलिस को सुपुर्द करने को कहा. पुलिस के द्वारा दबाव बनाने पर दलाल शफ़ीद नदा ने बच्चे को कसबा पुलिस को सुपुर्द कर दिया और कसबा पुलिस ने बच्चे को चाइल्ड लाइन पूर्णिया को सौंप दिया. चाइल्ड लाइन के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.