Crime news:इंजीनियर की स्कॉर्पियों से 18 लाख कैश बरामद,कैश को लेकर पूछताछ और जांच जारी
1 min read
NEWSTODAYJ_मुजफ्फरपुर : ग्रामीण कार्य विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की स्कॉर्पियों से 18 लाख कैश मिला। नोटों से भरा बैग देखकर पुलिस भी चकरा गई। कार सवार एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और चालक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। नोटों से भरा बैग दरभंगा के अधीक्षण अभियंता की स्कॉर्पियों से मिली।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में कैश लेकर दरभंगा से एक स्कॉर्पियो पटना जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए कुढ़नी, फकुली और तुर्की ओपी को अलर्ट किया गया। हाईवे पर घेराबंदी करने को कहा। टीम ने हाजीपुर रोड के फकुली चेक पोस्ट के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी आती दिखी। तलाशी में लेने पर कैश से भरा एक बैग मिला।
यह भी पढ़े….Crime news:युवक को मारी सिर में गोली, बदमाश हुए मौके से फरार: घटना सीसीटीवी में कैद
ASP वेस्ट सैयद इमरान मसूद ने बताया कि ‘इनकम टैक्स और ग्रामीण कार्य विभाग दरभंगा समेत कई विभाग को इसकी जानकारी दी गई है। रुपये किसके हैं और किस काम के लिए लेकर जा रहे थे। इस बिंदु पर पूछताछ की जा रही है।