Crime news:आपसी विवाद में बहु ने धारदार हथियार से की सास की हत्या:बहु गिरफ्तार…
1 min read
NEWSTODAYJ_जमशेदपुर:जमशेदपुर के पटमदा थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके गोबरघुसी गांव में सास की हत्या बहु द्वारा करने का मामला सामने आया है।बताया जा रहा है कि गोबरघुसी निवासी सावित्री सिंह की हत्या उसी की पुत्रवधू तुलावती सिंह ने कर दी।घटना शुक्रवार देर शाम की है।घटना की जानकारी देर रात को गांव के मुखिया ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
यह भी पढ़े…Crime news:नाबालिग छात्रा के साथ हुआ दुष्कर्म ,ग्रामीणों ने आरोपी को दबोचा किया पुलिस के हवाले
रात होने के कारण पुलिस शनिवार सुबह मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं पोस्टमार्टम करवाकर परिजनो को सौंप दिया है।पुलिस ने आरोपी बहु तुलावती को गिरफ्तार कर लिया है वहीं घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है परिजनों के अनुसार आरोपी महिला की मानसिक स्थिति पिछले कुछ सालों से ठीक नहीं होने के कारण ही उसने इस घटना को अंजाम दिया है।बताया जा रहा है कि घटना के दिन पास ही जंगल से लकड़ी काटकर घर पहुंची सावित्री सिंह का उसके मझले देवर की पुत्रवधू तुलावती सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।इसी विवाद के बाद उसने सावित्री सिंह की गर्दन पर धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी।गर्दन कटने से मौके पर ही मौत हो गई।हत्या के बाद आरोपी को आसपास के लोगों ने पकड़ लिया था।जिसे पुलिस पहुँचते ही उसे सौंप दिया।