Crime news:अपहरण मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, अपहृत सकुशल बरामद
1 min read
Crime news:अपहरण मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, अपहृत सकुशल बरामद
NEWSTODAYJ_Crime news:सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के कुराग पुल के समीप से गत दिनों हुए अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है अपहृत की सकुशल बरामदगी के साथ-साथ पुलिस ने कांड के संलिप्त तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है अपहरण की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीना ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय लोहरदगा परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपियों धर पकड़ को ले अभियान तेजी करते हुए तीन आरोपियों को मंगलवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया जानकारी अनुसार सदर थाना क्षेत्र के छतरबगीचा निवासी मेडिकल प्रैक्टिशनर श्रवण सिंह को अपराधियों ने सेरेंगदाग थाना क्षेत्र से अगवा कर लिया था अपराधियों ने युवक के परिजनों से फिरौती में 20 लाख रुपये की मांग की थी नही देने की सूरत में अपहृत को मार देने की बात कही थी घटना की सूचना गुप्त रूप से पुलिस कप्तान प्रियंका मीणा को प्राप्त हुई जिस पर कार्रवाई करते पुलिस ने टीम गठित करते हुए घटना में शामिल तीन अपराधी क्रमशः अनिल ठाकुर पिता सीताराम ठाकुर साकिन सुवा कुल्चा थाना डाल्टनगंज साथ ही संजू उरांव पिता परमेश्वर उरांव साकिन चुरवे थाना सेरेंगदाग और अजय कुमार साहू साकिन बीआई डी. प्रेम नगर को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है वहीं अगवा व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद उसके परिवार वालों को सकुशल सौंप दिया गया है |