Crime news:अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली,पुलिस कर रही अपराधियों की तलाश
1 min read
NEWSTODAYJ_सहरसा: बिहार के सहरसा में अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारी (Criminals Shot Businessman in Saharsa) है. गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बनगांव थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
सहरसा में व्यापारी की गोली मारकर हत्या
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बरियाही बाजार निवासी 50 वर्षीय बबलू साह अपनी बेटी की शादी के लिए लड़का देखने बाइक पर सवार होकर अपने बहनोई कृष्णानंद साह के साथ नवहट्टा जा रहा था. जैसे ही उसकी बाइक बसुदेवा के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार अज्ञात हथियारबंद दो अपराधियों ने उसे गोली मार दी.
यह भी पढ़े….Crime news:सिपाही ने महिला के साथ किया दुष्कर्म,ग्रामीणों ने न्याय की मांग को लेकर को लेकर किया सड़क जाम
अपराधियों द्वारा चलाई गई एकमात्र गोली बाइक पर पीछे बैठे बबलू साह के सिर में जाकर लगी. जिसके बाद वह बाइक से नीचे सड़क पर औंधे मुंह गिर गया. पहले लोगों को लगा कि सड़क दुर्घटना हुई है लेकिन गोली चलने की आवाज आने के कारण माजरा समझ में आ गया. जिसके बाद उनके उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक के चचेरे भाई विकास भारती ने बताया कि बबलू बरियाही बाजार में ही किराना दुकान चलाता है. वह नवहट्टा अपनी लड़की की शादी के सिलसिले में लड़का देखने जा रहा था. उसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर तफ्तीश में जुट गई है.